Alphonso Mangoes: गर्मी के मौसम में आम की बहार आने वाली है, कुछ ही दिन के बाद बाजा़र में अलग-अलग तरह के आम मिलने लगेंगे... लेकिन उससे पहले देवगढ़ के हापुस आम की प्रमाणिकता को बचाने के लिए विशेष फैसला लिया गया है, देवगढ़ के हापुस या अल्फांसों आम पर UID स्टीकर लगेगा, जिससे उसकी ओरिजनालिटि को कायम रखा जा सके.