scorecardresearch

महाराष्ट्र सरकार: पुलिस भर्ती में Transgender के लिए फिजिकल टेस्ट के नए मापदंड तय

महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट क्राइटेरिया तय कर दिया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने पुलिस में भर्ती होने वाले ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए एक आदेश जारी किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया था कि पुलिस भर्ती में ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए अलग मानक तय किए जाएंगे. इसी को लेकर अब सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ट्रांसजेंडर कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवार खुद ही बतौर मेल या फीमेल अपनी पहचान जाहिर करेंगे. इसके बाद ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को मेल या फीमेल के हिसाब से ही फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में 18,331 पदों पर भर्ती की थी, इनमें ज्यादातर पोस्ट कॉन्स्टेबल्स की थीं. पुलिस भर्ती के फिटनेस टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को तय समय में 1600 मीटर दौड़ने के लिए कहा गया महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ी. इसके अलावा भर्ती में शामिल उम्मीदवारों को शॉट पुट थ्रो में भी हिस्सा लेना पड़ा.

The Maharashtra government has fixed the physical test criteria for the recruitment of transgenders in the police. The Home Ministry of Maharashtra has issued an order for transgender candidates to be recruited in the police. In fact, a few days ago the state government had told the Bombay High Court that separate standards would be set for transgender candidates in police recruitment. Regarding this, now the government has issued an order, in which it has been said that the candidates coming in the transgender category will themselves reveal their identity as male or female. After this, transgender candidates will have to undergo physical test according to male or female. Maharashtra Police had recently recruited 18,331 posts, most of these posts were for constables.