scorecardresearch

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में रहस्यमयी बीमारी, बाल झड़ने के बाद अब नाखून झड़ने से लोग परेशान

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के गांवों में एक रहस्यमयी स्वास्थ्य समस्या ने लोगों को डरा दिया है. कुछ महीने पहले कई गांवों में लोगों के बाल अचानक झड़ने लगे थे. अब उन्हीं गांवों में, खासकर बोंडगांव में, लोगों के नाखून खराब होकर झड़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, "नाखून जाने की जो वजह है और केस जाने की जो वजह है वो सेलेनियम टॉक्सिसिटी हो सकती है. ऐसा हमारा प्राथमिक निष्कर्ष है." हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन एम्स नागपुर की जांच में खून और बालों के नमूनों में सेलेनियम का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया है.