scorecardresearch

Manali: रंग लाई BRO की मेहनत, 5 महीने बाद आवाजाही के लिए खुला लेह-मनाली हाईवे

ठंड के मौसम में हर साल मनाली-लेह राजमार्ग करीब 5 महीनों के लिए देश से पूरी तरह कट जाता है. अच्छी खबर ये है कि बीआरओ की कड़ी मेहनत के बाद लेह-मनाली हाईवे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. 6 मार्च को बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया.

Every year during the cold season, the Manali-Leh highway is completely cut off from the country for about 5 months. The good news is that after the hard work of BRO, the Leh-Manali highway has been opened for traffic. Snow removal work started on 6 March.