Weather Update: पहाड़ों पर जहां इन दिनों में मौसम ने करवट ली है. मार्च के महीने में जनवरी जैसी बर्फबारी देखने के लिए मिल रही है..मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला है. मार्च में हुई बर्फबारी ने पूरे माहौल को बदल दिया है. कश्मीर की वादियों से जो तस्वीरें आ रही हैं. वो दिसंबर और जनवरी की याद दिला रही हैं. ठंड तो बढ़ ही गई है, लेकिन कारोबारियों और सैलानियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.