scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या बस्ती में लगी भीषण आग के वीडियो का कनेक्शन त्रिपुरा से है? जानें सच

घनी बस्ती में लगी आग के एक वीडियो से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित है. वायरल वीडियो में किसी बस्ती में लगी भीषण आग का दृश्य नजर आ रहा है. वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये मुस्लिमों की बस्ती में लगाई गई आग की घटना से संबंधित है. एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा का बताया है. इस Video में जानें सच.

A video massive fire in a residential colony is going viral on social media with a claim that the video is of Tripura. Some users are claiming that it is related to communal violence. Watch this report to know the truth.