यमुना की सफाई के लिए केंद्र सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इसमें चार स्तरों पर रणनीति अपनाई गई है - नदी से कचरा हटाना, नालों की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों की निगरानी और औद्योगिक कचरे पर रोक. लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं हैं. एसटीपी की क्षमता बढ़ाना, अनाधिकृत कॉलोनियों से निकलने वाला कचरा रोकना और विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल बैठाना प्रमुख चुनौतियां हैं. पिछले 32 सालों में हजारों करोड़ खर्च होने के बावजूद यमुना की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.