scorecardresearch

Kheer Bhawani Mela: खीर भवानी मेला शुरू, कश्मीरी पंडितों के लिए इस मेले के हैं खास मायने

कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुला इलाके में से आज माता खीर भवानी मेला शुरू हो गया. इस धार्मिक उत्सव में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है. यहां पर दूर- दूर से लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं. इस मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. भक्तों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए फ्री बसों का इंतजाम किया गया है. कोरोना की वजह से ये मेला दो साल नहीं लग पाया. कश्मीरी पंडितों के लिए इस मेले के खास मायने हैं. देखें पूरी खबर.