मथुरा में होली की मस्ती है और यहां की फिजाओं में प्रेम और समर्पण का रंग रचा बसा है. अब दिन होली के करीब आ रहे हैं तो ये रंग और भी चटक हो गए हैं. होली के इस अद्भुत और अलौकिक रूप को निहारिए...ये कान्हा की नगरी की होली है, जहां एक-एक रंग में प्यार, अपनापन और आत्मयता बसी है...यूं तो पूरे ब्रज मंडल में 40 दिन चलने वाले फागोत्सव का उत्साह देखते ही बनता है..लेकिन जैसे जैसे ये दिन होली के करीब आते हैं..कान्हा की नगरी की रंगत ही बदल जाती है...जिसकी गवाही यहां झूम रहे श्रद्धालु बखूबी दे रहे हैं.