scorecardresearch

Mathura Holika Dahan: मथुरा में होलिका दहन पर होलिका की प्रतिमा जलाने की परंपरा, देखिए कैसी है तैयारी

Mathura Holika Dahan: होली पर बाज़ार रंग-गुलाल और पिचकारी से सज गए हैं. कान्हा की नगरी मथुरा में तो वसंत पंचमी के दिन से ही होली का उत्सव शुरू हो चुका है....वहां भी इस परंपरा को अनूठे अंदाज़ में मनाने की तैयारी है. यहां होलिका दहन के मौके पर होलिका की प्रतिमा जलाने की परंपरा है...ऐसे में मथुरा के बाज़ारों में होलिका और भक्त प्रह्लाद की मूर्तियां भी नज़र आ रही हैं.