scorecardresearch

Medulance Startup Company: ये कंपनी इमरजेंसी में प्रोवाइड करवाती है एंबुलेंस, अब तक बचा चुकी है 15 लाख लोगों की जान

अक्सर लोग एमरजेंसी के हालात में ऐम्बुलेंस के ना मिलने और वक्त ना पहुंचने के लिए चलते अपनों को खो देते हैं.ये समस्या देश के किसी एक शहर या किसी एक राज्य की नहीं हैं.बल्कि देश के कई हिस्सों में अक्सर लोग इस समस्या से दो-चार होते हैं.कोरोना महामारी के दौर में भी लोगों को ऐम्बुलेंस ना मिलने और समय पर नहीं पहुंचने की दिक्कत से जूझना पड़ा था.मगर अब एक ऐसी कंपनी है जो 11 मिनट में जरूरतमंद को ऐम्बुलेंस उपलब्ध कराने का दावा करती है. दावा तो ये भी है कि ये कंपनी अपनी सर्विस से अब तक देशभर में 15 लाख लोगों की जान बचा चुकी है.

This company provides emergency ambulance. Medulance has more than 10,000 ambulances in 150 cities. Pranav says that 15 lakh lives have been saved so far through ambulances.