मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या को छिपाने के लिए उन्होंने सांप के काटने से मौत का बहाना बनाया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि मृतक की मौत दम घुटने से हुई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना महिलाओं में पति के खिलाफ बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति का एक और उदाहरण है.