scorecardresearch

Vintage Advertisement Poster Exhibition: दिल्ली में लगाई गई कई फेमस पुराने विज्ञापनों की प्रदर्शनी, लोगों को पसंद आ रहा ये खास एग्जीबिशन

1930 के दशक जब भारत में विज्ञापन का आधार शुरू हुआ था, उस समय विज्ञापन में एक कहानी हुआ करती थी जिसे आर्टिस्ट अपने हाथ बनाते थे. उसे समय हैंडमेड पोस्टर्स बनाए जाते थे. जिन्हें फिर अलग-अलग कोनों में लगाया जाता था. अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग कहानी के माध्यम से अपना प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचते थे. 1930 से 1960 के बीच में कहीं ऐसे विज्ञापन रहे जो आज भी लोगों के दिमाग में अपनी छाप छोड़े हुए हैं. ऐसे विज्ञापनों को संजो कर रखा है तरुण ठकराल ने. तरुण कोविद के समय यह कलेक्शन करना शुरू किया विदेश से भी जाकर पुराने 1930 1940 1950 के हाथों से बने हुए ओरिजिनल विज्ञापन खरीदें और अब जेनजी यानी 2024 की जनरेशन तक उसे दूर को पहुंचा रहे हैं.

Between 1930 and 1960, posters of advertisements of Air India, India-Pakistan and many magicians are seen which people still remember. These posters were brought back to the people in the capital Delhi through an exhibition.