scorecardresearch

Remal Cyclone: चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, मछुआरों को दी गई ये सलाह

सीजन के पहले चक्रवाती तूफान रेमल की बात करते हैं जो कि बंगाल की खाड़ी में उठा है. मौसम विभाग अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठ रहा ये चक्रवाती तूफान 26 मई को एक गंभीर चक्रवात के रूप में पश्चिम बंगाल और पड़ोसी देश बांग्लादेश के तटों से टकरा सकता है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और बांग्लादेश में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इस चक्रवाती तूफान को देखते हुए बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना में प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.

In This Video, Let's talk about the first cyclonic storm of the season, Ramal, which has arisen in the Bay of Bengal. According to the Meteorological Department, this cyclonic storm arising in the Bay of Bengal can hit the coasts of West Bengal and neighboring country Bangladesh as a severe cyclone on May 26. During this period, there is a possibility of wind blowing at a speed of 80 to 100 kilometers per hour in some districts of West Bengal and heavy rains at a speed of 100 kilometers per hour in Bangladesh.