scorecardresearch

Hooghly नदी के नीचे 80 कि.मी की रफ्तार से दौड़गी मेट्रो, जानें कहां-कहां से होकर गुजरेगी ट्रेन

देश के पहले अंडर वाटर मेट्रो रेलवे नेटवर्क का उद्घाटन दो दिन बाद होने वाला है. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 6 तारीख को होगा. हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है. उद्धाटन के बाद इस रूट पर आने-जाने वालों का सफर और आरामदायक हो जाएगा.

The country's first underwater metro railway network is going to be inaugurated after two days. It will be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi on 6th. The tunnel under the Hooghly River is part of the East-West Metro Corridor of Kolkata Metro which connects Howrah Maidan to Esplanade. After the inauguration, the journey of the people traveling on this route will become more comfortable.