दिल्ली के साथ साथ यूपी की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव हुआ था और दिल्ली की तरह ही अयोध्या की इस सीट पर जीत और हार दोनों के खास मायने हैं. माना जा रहा है इसके नतीजों का यूपी के सियासत पर दूरगामी असर पड़ेगा. सवाल है कि मिल्कीपुर के नतीजों का यूपी की सियासत पर कितना असर पड़ेगा ? इसके बारे में बता रहे हैं हमारे संवाददाता संतोष शर्मा.