scorecardresearch

Cama Hospital: भीषण गर्मी और प्रदूषण से निपटने के लिए कामा अस्पताल में बसाया गया मिनी जंगल, नई तकनीक से लगाए गए पौधे

पेड़-पौधे की कमी से मुंबई में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. बढ़ता प्रदूषण सेहत खराब कर रहा है. इन सब से बचने के लिए मुंबई के कामा सरकारी अस्पताल की तरफ से की गई पहल की जमकर तारीफ हो रही है. अस्पताल में तीन मिनी शहरी जंगल बनाया गया है. मियावाकी तकनीक से बना ये शहरी जंगल मरीजों और उनके परिजन के लिये किसी रामबाण से कम नहीं है.

The initiative taken by Cama Government Hospital of Mumbai is being highly appreciated. Three mini urban forests have been created in the hospital. This urban forest made using Miyawaki technology is no less than a panacea for the patients and their families.