पुणे में इन दिनों हिंदुस्तान की सेना अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रही है. आज ही से यहां श्रीलंका की सेना के साथ मित्र शक्ति युद्धाभ्यास की शुरुआत हुई है. 29 नवंबर तक दोनों सेनाएं पुणे के फॉरेन ट्रेनिंग नॉड में अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगी. मित्र शक्ति युद्धाभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच अच्छे कूटनीतिक रिश्ते की मिसाल है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में अंपारा के ट्रेनिंग स्कूल में दोनों सेनाओं ने ये युद्धाभ्यास किया था. ये एक्सरसाइज दोनों सेनाओं के बीच बढ़ती रक्षा साझेदारी की एक अहम कड़ी है.
These days, these Indian soldiers are teaching warfare skills to the Sri Lankan army at the Foreign Training Node in Pune. Joint exercise Mitra Shakti 2023 of India and Sri Lanka is starting from today in the training node of Pune.