मुंबई में वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए बेस्ट की बसों में मोबाइल प्यूरिफायर सिस्टम लगाए जा रहे हैं. ये प्यूरिफायर सड़कों पर चलते हुए हर घंटे 15 हजार क्यूबिक मीटर हवा साफ करेंगे. मुंबई में वायु गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों में काफ़ी सुधरी है ,वही लगातार वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास भी किए जा रहे हैं. फिलहाल 17 बसों में ये सिस्टम लग चुके हैं. आगे चलकर करीब 200 बसों में ये सिस्टम लगाए जाएंगे. दावा किया जा रहा है कि वायु प्रदूषण से मुकाबला करने का ये तरीका काफी कारगर साबित होगा.
The quality of air traffic in Mumbai remains poor. BMC is continuously working to fight this. In this connection, mobile purifier systems are being installed in BEST buses.