परंपरा के साथ आधुनिकता जुड़ जाए तो चीजें और ज्यादा बेहतर हो जाती हैं. सनातन धर्म में गौमाता के महत्व के बारे में कई बाते हैं. गाय के दूध से लेकर गोमूत्र तक को बेहद पवित्र और गुणकारी बताया गया है.अब बाजार में गाय के गोबर से बने आधुनिक प्रोडक्ट आ गए हैं, जो आपको पहली नजर में ही पसंद आ जाएं. गोपाल झा ने गाय के गोबर से ना केवल रोज काम आने वाली चीजों की रचना की है.बल्कि बदलते वक्त और बदलती जरूरतों के साथ लिहाज से चीजें गढ़ी जाती हैं. इसके लिए युवाओं को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाता है और महिलाओं को भी इससे जोड़ा जाता है, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.
When modernity is combined with tradition, things become much better. There are many things about the importance of Gaumata in Sanatan Dharma. From cow's milk to cow urine, it has been described as very sacred and beneficial. Now modern products made from cow dung have come in the market, which you may like at first sight. Gopal Jha has not only created things of daily use out of cow dung. But things are made according to the changing times and with the changing needs. Watch the full video to know more.