गला देने वाली सर्दी के बीच बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के जवान और इ्ंजीनियर काम पर लगे हैं. चीन बॉर्डर से सटे अरुणाचल प्रदेश में ये लोग पक्की सड़क बनाने का काम कर रहे हैं. ताकि भीषण बर्फ पड़ने पर भी लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो. इस मिशन को अंजाम देने में आधुनिक तकनीक इनकी मददगार बन रही है बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन अब अपने प्रोजेक्ट वर्तक के तहत सरहद पर कड़ाके की सर्दी के दौरान सड़क बनाने में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए रेजु-पेव (“REJUPAVE”) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है.
China is going to get a befitting reply from India, which is engaged in setting up its infrastructure on the border. India has also developed such technology through which such roads are being built on which the movement on the borders will not be stopped even in adverse conditions amidst heavy snowfall.