scorecardresearch

यूक्रेन से लौट रहे लोगों को कोविड नियमों में मिलेगी छूट, वापसी से पहले नहीं कराना होगा RT-PCR टेस्ट

सरकार ने यूक्रेन से लौट रहे लोगों को कोविड नियमों में छूट देने का एलान किया है. हालात को देखते हुए उन्हें वापसी से पहले RT-PCR टेस्ट नहीं कराना होगा. वहीं, टीका लगवा चुके लोगों को भारत वापसी पर कहीं भी जाने की छूट है, लेकिन उन्हें अपनी सेहत की निगरानी खुद करनी होगी. देखें वीडियो.

Modi Govt allows some exemptions in Covid guidelines for those arriving from Ukraine. Indians being evacuated from Ukraine have been exempted from pre-boarding RT-PCR test, providing Covid vaccination certificates, and uploading those on the Air Suvidha portal, the Health Ministry said on Monday. Watch the video to know more about the story.