scorecardresearch

हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत यूपी में निकले 500 'मोदी गारंटी रथ', लोगों को मिलेगी सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी

अब बात हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मोदी की गारंटी की गूंज की. चुनावी नतीजों के बाद इन राज्यों में सरकार बनाने की कवायद चल रही है. हिंदी भाषी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान की कमान बीजेपी ने नए चेहरों की हाथों में सौंप दी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में ओबीसी और राजस्थान में ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की भी चर्चा होने लगी है जिससे पहले ही बीजेपी के चुनावी एजेंडे में मोदी की गारंटी वाली बात पहले पायदान पर जा जुकी है. यही वजह है कि बीजेपी की तरफ से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ‘गारंटी रथ’ निकल पड़े हैं. यूपी में ऐसे 500 गारंटी रथ घूम रहे हैं. जो मौके पर ही लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बता रहे हैं. जिनमें पक्का मकान, नल जल कनेक्शन, शौचालय, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क राशन, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक खाता खुलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री स्वामित्व संपत्ति कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ शामिल हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने वॉर रूम से इस पूरे अभियान पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा यहां बैठने वाले बीजेपी के पदाधिकारी नए जुड़ने वाले लाभार्थियों का ब्योरा भी रख रहे हैं.

Lok Sabha elections have also started being discussed due to which the issue of Modi's guarantee has already moved to the first position in BJP's election agenda. This is the reason why BJP has set out 'Guarantee Rath' across the country under the Vikas Bharat Sankalp Yatra. 500 such guarantee chariots are roaming in UP.