scorecardresearch

Weather Update: दक्षिण भारत में आया मानसून, जानिए किस राज्य में कब पहुंचेगा मानसून

आपको फिलहाल दे देते हैं मॉनसून का अपडेट क्योंकि देश में मॉनसून की रफ्तार बढ़ रही है- केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में म़ानसून दस्तक दे चुका है, जबकि महाराष्ट्र की बात करें तो यहां आज मानसून पहुंचने की उम्मीद है. तमिलनाडु के कई इलाकों में कल से ही झमाझम बारिश हो रही है. मानसून हर साल 1 जून से केरल से शुरू होता है. लेकिन इस बार मानसून ने केरल में देर से . 8 जून को एंट्री ली..मौसम विभाग के मुताबिक, आज मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा तक टकराएगा. इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंच जाएगा. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा.

Let's give you the monsoon update for now because the pace of monsoon is increasing in the country - monsoon has already arrived in Kerala, Tamil Nadu and Karnataka, while talking about Maharashtra, monsoon is expected to reach here today. It is raining heavily in many areas of Tamil Nadu since yesterday.