जहां दक्षिण भारत में बादल बरस रहे हैं तो वहीं उत्तर भारत में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. मॉनसून के मामले में दक्षिण भारत के राज्यों की किस्मत उत्तर भारत के मुकाबले ज्यादा अच्छी है. 29 से 30 मई के बीच मॉनसून केरल के रास्ते घुसकर तमिलनाडु पहुंच चुका है और 7 जून तक कर्नाटक में भी दस्तक दे दी है. जहां तक बात पूर्वोत्तर के राज्यों की है तो यहां 2 से 7 जून से ताबड़तोड़ बारिश हो रही है. छत्तीसगढ, झारखंड और बिहार में 15 जून तक मॉनसून दस्तक दे देगा. देखें आपके शहर में कब बरसेंगे बादल.
Monsoon has arrived Kerala and several other parts of the country. It will reach remaining parts of the country till the last June. Watch this video know how far has the monsoon reached in the country.