scorecardresearch

इस बार के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? जानें किस आधार पर जनता करेगी मतदान

इंडिया टुडे-सी वोटर सर्वे में जो सवाल पूछे गए उसमें एक सवाल ये भी है कि इस बार जनता का सबसे बड़ा मुद्दा क्या होने वाला है. किस आधार पर देश की जनता अपने नेता को चुनेगी. इसमें पता चला कि 24 प्रतिशत लोग बेरोजगारी से परेशान हैं तो वहीं, 24 प्रतिशत लोग महंगाई से रोष में हैं. वहीं, कोरोना महामारी भी इस बार बड़ा मुद्दा रहने वाली है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

Assembly Elections are going to be held in five states. To understand this election mood, India Today Group and C Voter have jointly conducted a survey. In the questions asked in the survey, there is also a question that what is going to be the biggest issue of the public this time.