scorecardresearch

Odisha: ओडिशा की इस घाटी में रहते हैं 163 से ज्यादा मोर, देखें पीकॉक वैली का अद्भुत नजारा

कटक में मौजूद पीकॉक वैली में प्राकृतिक सौन्दर्य देखने सैलानियों का जमघट लगा है. इस पीकॉक वैली में करीब 163 मोर मौजूद हैं और इस गांव के लोगों के साथ इन मोर का बेहद खास रिश्ता जुड़ गया है. इसी अनूठी-अद्भुत जुगलबंदी को देखने बड़ी तादाद में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. यहां करीब 163 मोर हैं. जो यहां की आबोहवा में खुलकर विचरण करते हैं.

There are about 163 peacocks present in this Peacock Valley and these peacocks have a very special relationship with the people of this village.