सिक्किम के छांगु-नाथुला में 1200 से ज़्यादा सैलानियों को सेना ने बचा लिया. दरअसल ये लोग वहां ख़राब मौसम और बर्फ़बारी की बीच फंस गए थे. इन टूरिस्ट में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. जैसे ही सेना को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने इन पर्यटकों को निकाल लिया. टूरिस्ट को ठहराने के लिए सैनिकों ने अपनी बैरकें भी खाली कर दीं. टूरिस्टों को गर्म कपड़े, मेडिकल मदद और गर्म खाना दिया.
More than 1200 tourists were rescued by the army in Changu-Nathula of Sikkim. Actually these people were trapped there amidst bad weather and snowfall.