भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस का आयोजन हो रहा है. जिसमें दुनिया के दिग्गज बाइक रेसर हिस्से ले रहे हैं. कल से क्वालिफाइंग राउंड शुरू होंगे और फाइनल रेस 24 तारीख को होगी. यानी इस वीकेंट बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर सुपर बाइक्स की गूंज सुनाई देने वाली है. मोटो जीपी रेस देखने के लिए करीब पांच हजार विदेशी मेहमान भी ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं. उम्मीद है करीब सवा लाख दर्शक इस खास रेस के गवाह बनेंगे.
Moto GP race is being organized for the first time in India. In which the world's leading bike racers are taking part. The qualifying rounds will start from tomorrow and the final race will be held on the 24th. That means, the buzz of super bikes is going to be heard on Buddha International Circuit this weekend.