scorecardresearch

Garbage on Mount Everest: कूड़े के पहाड़ में तब्दील हुआ माउंट एवरेस्ट, फूड कंटेनर, ऑक्‍सीजन टैंकल और बिखरे नजर आए

अब बात दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की. दुनिया के इस शिखर को जैसे नज़र लग गई है. वो भी उन लोगों की जो दिन औऱ रात इस सबसे ऊंची चोटी को फतह करने का सपने देखते हैं. लेकिन माउंट एवरेस्ट आज कूड़े के पहाड़ में तब्दील होता जा रहा है. बर्फीली वाद‍ियों से सजी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी अब ‘कूड़े के पहाड़’ के रूप में बदलती जा रही है. जिधर देख‍िए बस कचरा ही कचरा आपको नजर आएगा. बेस कैंप के पास तो सैकड़ों खाली पड़े फूड कंटेनर, ऑक्‍सीजन टैंक, रैपर बिखरे नजर आएंगे.

Now the matter of Mount Everest, the highest peak of the world. Looks like this peak of the world. That too of those people who day and night dream of conquering this highest peak. But Mount Everest is turning into a mountain of garbage today. The world's highest peak adorned with snowy plains is now turning into a 'garbage mountain'. Wherever you look, you will see only garbage. Hundreds of empty food containers, oxygen tanks, wrappers will be seen scattered near the base camp.