देवभूमि उत्तराखंड की वादियां इन दिनों चमक उठी हैं. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को आसमान से गिरती बर्फ की फाहों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिससे वादियों का मनमोहक नजारा देखते ही बन रहा है. मानों औली की इन खूबसूरत पहाड़ियों पर सफेद मखमली बर्फीली चादर बिछ गई हो. औली में बर्फबारी के बाद मौसम सुहाना हो गया है. चारों तरफ बर्फ ने डेरा डाल रखा है. कुछ जगहों पर करीब 1 फीट तक बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. वही, बर्फ से ढकी इन पहाड़ियों पर चटक धूप पड़ी तो पूरा इलाका चांदी की तरह चमकीला नजर आने लगा. सैलानियों के लिए औली की ये वादियां बेहद खास होने वाली हैं. क्योंकि, क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले ही औली की वादियों में बर्फ ने रंगत घोल दी है.
Winter has set in and the hilly areas are buzzing at this time. The valleys of Uttarakhand are currently covered with a white sheet of snow. The valleys have become buzzing due to snowfall in Uttarakhand, Himachal Pradesh and Jammu and Kashmir.