scorecardresearch

Nana Jagannath Shankarseth के नाम पर Mumbai Central का नामकरण, इन Railway Stations के नाम में भी होगा बदलाव

मुंबई में एक साथ आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की तैयारी हो गई है. मुंबई में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे अंग्रेजी भाषा वाले नाम अब नहीं नजर आएंगे. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने मुंबई सेंट्रल समेत 7 लोकल ट्रेन वाले रेलवे स्टेशन के नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. ब्रिटिश काल में रखे गए इन 8 रेलवे स्टेशन के नए नाम केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद लागू कर दिए जाएंगे. प्रस्ताव के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल का नया नाम जानेमाने शिक्षाविद् नाना जगन्नाथ शंकरसेठ के नाम पर रखा जाएगा. करी रोड स्टेशन का नया नाम अब लालबाग स्टेशन होगा.

In This Video, Preparations have been made to change the names of eight railway stations in Mumbai simultaneously. The English language names which have been prevalent since the British era will no longer be seen in Mumbai.