scorecardresearch

कब वॉट्सऐप चैट सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है और कब नहीं, जानें

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच वॉट्सऐप चैट के आधार पर आगे बढ़ रही है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी को जो वॉट्सऐप चैट हाथ लगे, उनके आधार पर दावा किया गया कि आर्यन ड्रग्स का धंधा करने वालों के लगातार संपर्क में था. जांच आगे बढ़ी तो आर्यन के वॉट्सऐप चैट में अनन्या पांडे का नाम आया. आर्यन केस में जाच अभी चल रही है लेकिन कानून की नजर में व्हाट्सऐप चैट कितना अहम है, ये समझना जरूरी है. क्या व्हाट्सऐप चैट को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है? जाने माने वकील विष्णु शंकर ने बताए इससे जुड़े नियम.

The NCB's investigation into the Mumbai cruise ship drug case is proceeding on the basis of WhatsApp chat between Ananya Panday and Aryan Khan. Amid speculations about whether WhatsApp chats are admissible as evidence in court or not, a renowned lawyer clears all doubts on this subject.