scorecardresearch

Mumbai News: पहली ही बारिश में कैसे खुल जाती है BMC की पोल ? देखिए रिपोर्ट

मायानगरी मुंबई की सड़कों पर जानलेवा गड्ढों से जुड़ी हुई है. BMC हर साल मुंबई की सड़कों के गड्डे को छिपाकर उनको सुंदर बनाने का दावा करती है, लेकिन पहली ही बारिश में BMC की पोल खुल जाती है और सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं और ये गड्ढे हादसों को दावत देते हैं. एक आकंड़े के मुताबिक मुंबई की सड़कों पर अब तक 8,582 गड्ढे बन चुके हैं. ऐसे में BMC के खिलाफ कई जगह आंदोलन भी हो रहे हैं, लेकिन BMC के अधिकारियों को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है.

In This Video, The city of dreams is associated with deadly potholes on Mumbai's roads. Every year BMC claims to make Mumbai's roads beautiful by hiding the potholes, but the first rain exposes BMC's lies and big potholes appear everywhere on the roads and these potholes invite accidents.