scorecardresearch

Mumbai News: मुंबई के घाटकोपर में स्नो किंगडम, गर्मी से राहत और बर्फ़ की मस्ती का अनोखा अनुभव..देखिए वीडियो

मुंबई के घाटकोपर में स्थित स्नो किंगडम में लोग कश्मीर जैसी ठंड का आनंद ले रहे हैं. यहाँ का तापमान -8 डिग्री सेल्सियस है, जबकि बाहर 32 डिग्री सेल्सियस गर्मी है. 45 मिनट के सेशन में लोग स्लेज गाड़ी की सवारी, ट्रैकिंग और अन्य गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. रोजाना सैकड़ों लोग परिवार के साथ यहाँ पहुँच रहे हैं.