scorecardresearch

Mumbai News: मुंबई के बाज़ारों में सस्ते दामों पर मिल रहे गर्मी के कपड़े, देखिए ग्राहकों का क्या है कहना

भीषण गर्मी के बीच कपड़ों का चुनाव एक बड़ी चुनौती है, जिसमें फैशन और आराम दोनों का ध्यान रखना होता है. मुंबई के फैशन स्ट्रीट जैसे बाज़ारों में इस समस्या का समाधान मिलता है, जहाँ ट्रेंडी, आरामदायक और सस्ते कपड़े उपलब्ध हैं. खरीदार हल्के और हवादार कपड़ों को पसंद कर रहे हैं, जिनमें सफ़ेद रंग, हल्के रंग और फ्लोरल प्रिंट्स की काफी मांग है. एक खरीदार ने बताया, "गर्मी में लीनन का कपड़ा मिला मुझे व्हाइट कलर का, जो बहुत बेहतरीन फैब्रिक है. एक दम ठंडक वाला कपड़ा है." फैशन स्ट्रीट के अलावा वीपी रोड, मंगलदास मार्केट और बांद्रा मार्केट जैसे कई अन्य बाज़ारों में भी गर्मी के लिहाज़ से कपड़ों की खरीदारी हो रही है.