scorecardresearch

Mumbai Vada Pav: मायानगरी में क्यों खास है वड़ा पाव, मुंबइकर्स बता रहे इसकी वैल्यू, देखिए

मुंबई का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड वड़ापाव एक बार फिर चर्चा में है. पाकिस्तानी युवक वकास हसन का वड़ापाव खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे पहले बिल गेट्स और सचिन तेंदुलकर का वड़ापाव खाते हुए वीडियो भी खूब शेयर किया गया था. मुंबई के लोगों के लिए वड़ापाव सिर्फ एक स्नैक नहीं, बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा है. यह सस्ता, टेस्टी और पेट भरने वाला खाना है जो गरीब से लेकर अमीर तक सभी को पसंद है.