महाराष्ट्र में मानसून ने बीते दिनों दस्तक दे दी थी लेकिन इसकी रफ्तार थमने के चलते बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई लेकिन अब मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसके असर से महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश का सिलसिला जारी है. मुंबई के जुहू बीच पर पयर्टकों का तांता लगा हुआ है. इन दिनों मुंबई में खुशनुमा मौसम में जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोग सैर सपाटा करने के लिए पहुंच रहे हैं.. देखिए ये रिपोर्ट.
Monsoon had knocked in Maharashtra a few days ago but due to its slow speed, there was not much rain but now the monsoon has once again picked up speed.