scorecardresearch

Mundra Sea Port: मुंद्रा पोर्ट ने तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड, भारत पहुंचा अब तक का सबसे बड़ा जहाज

26 मई को मुंद्रा पोर्ट ने अबतक के सबसे बड़े कंटेनर जहाज को डॉक किया. MSC अन्ना नाम के इस जहाज की विशालता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि चार फुटबॉल के मैदान के बराबर इसका क्षेत्रफल है. किसी भारतीय बंदरगाह पर खड़े होने की क्षमता के हिसाब से ये अब तक का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज है. इस उपलब्धि को हासिल करके मुंद्रा बंदरगाह ने अपने ही रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया.

On May 26, Mundra Port docked the largest container ship ever. The vastness of this ship named MSC Anna can be estimated from the fact that its area is equal to four football fields.