scorecardresearch

Kashi: महाकुंभ से लौटे नागा साधु अब वाराणसी में डालेंगे डेरा, महाशिवरात्रि स्नान के बाद पूरा होगा कल्पवास

महाकुंभ में स्नान करने के बाद अब साधु संत वाराणसी में धुनी रमाए हुए हैं. यहां वो जप तप कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने महापेशवाई भी निकाली. इस दौरान उन्होंने ग़ज़ब के करतब भी दिखाए. होली तक यहां रहने के बाद नागा साधू अपने अखाड़ों की ओर रुख़ कर जाएंगे. वहीं कुछ साधू तपस्या के लिए अलग-अलग जगह भी जाएंगे.