scorecardresearch

Nagar Gawali Puja: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में नगर गंवाली पूजा का आयोजन, कुंवारे बच्चों को खिलाया गया प्रसाद

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा किया और इसके बाद हवन कुंड में हवन किया. वहीं पूजन के बाद कुंवारे बच्चों को प्रसाद खिलाया गया. जानकारों की माने तों चैत महीने में यह पूजा इसलिए की जाती है कि आने वाली बीमारियों, महामारी से बचा जा सके.

In This Video, Nagar Ganwali Puja was organized at Baba Baidyanath temple of Deoghar. On this occasion, a large number of people performed puja and then performed havan in the Havan Kund.