नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर के जानवरों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत दिलाने के लिए ये कवायद की जा रही है. नागपुर में बढ़ते तापमान ने चिड़ियाघर के इन जानवरों को भी परेशान कर दिया है. लिहाजा चिड़ियाघर प्रशासन ने इसको लेकर तमाम तरह के उपाय किये हैं. ताकि इन बेजुबानों को गर्मी से राहत मिल सके. जानवरों के बाड़े को ठंडा रखने के लिए पानी की बौछार की जा रही है. बाड़े में बंद बेजुबानों के लिए कूलर लगाए गए हैं.
This exercise is being done to provide relief to the animals of Nagpur's Maharajbagh Zoo from the scorching heat. The rising temperature in Nagpur has also troubled these zoo animals. Therefore, the zoo administration has taken various measures regarding this.