scorecardresearch

Namo Bharat Train: देश की पहली रैपिड रेल अंदर से कैसी दिखती है? जानिए इसके अंदर किन चीजों पर दिया गया है ध्यान

आज देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साहिबाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन कर दिया. देश की पहली रैपिड रेल RapidX ट्रेन को 'नमो भारत' नाम दिया गया है. इस ट्रेन में कल यानी 21 अक्टूबर से आम लोग सफर कर सकेंगे. देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना लाई गई है.

Prime Minister Narendra Modi has dedicated to the nation the first phase of the Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS corridor at Sahibabad RapidX station in UP. This rapid train will go from Sahibabad to Dohai depot in the first phase. Watch the Video to know more.