scorecardresearch

Nandgaon Lathmar Holi: नंदगांव में रंगों की बौछार, गोस्वामी समाज ने मनाई परंपरागत लठमार होली

Nandgaon Lathmar Holi: नंद गांव के नंद भवन मंदिर में जमकर होली खेली गई. यहां गोस्वामी समाज के लोगों ने पूरे उत्साह-उमंग के साथ होली खेली. हम आपको बता दें सालों से ये परंपरा चली आ रही है. पहले दिन बरसाना में नंदगांव के हुरियारे बरसाना होली खेलने जाते हैं और दूसरे दिन बरसाना के हुरियारे नंदगांव होली खेलने आते हैं. दरअसल इस परम्परा के पीछे एक पौराणिक कथा है.