भारतीय सेना के तीनों अंगों में बेटियों की भागीदारी और मजबूत हो रही है. गुड न्यूज ये है कि NDA यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा-2021 में इस बार मिले हर तीन आवेदन में से एक महिला का है. रक्षा मंत्रालय की ओर से एक लिखित जवाब में जानकारी दी गई कि NDA के लिए रक्षा मंत्रालय को कुल 5 लाख 75 हजार 856 आवेदन मिले. जिसमें से 30 फीसदी से अधिक यानी 1 लाख 77 हजार 654 महिला उम्मीदवारों के आवेदन मिले. सितंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए परीक्षा में महिलाओं को बैठने की इजाजत मिली थी. देखें पूरी खबर.
The government recently told Parliament that nearly 30% of total applications for the National Defence Academy’s entrance examination are women applicants. Watch this video to know more.