बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखे बैग ने नई सियासी बहस छेड़ दी है, जिसे प्रियंका गांधी की 'बैग पॉलिटिक्स' का जवाब माना जा रहा है. बांसुरी ने कहा, "इट्स नॉट ए फैशन स्टेटमेंट, इट्स ए फैक्ट स्टेटमेंट." वहीं, प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री के सलाहकारों पर सवाल उठाया और एजेंसीज़ के दुरुपयोग का आरोप लगाया.