scorecardresearch

National Unity Day 2021: सरदार पटेल की जयंती पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. देश इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है. गुजरात से लेकर देशभर में आयोजन शुरू हो गये हैं. केवड़िया में भी आज कई कार्यक्रम हैं, लेकिन 3 साल में पहली बार पीएम मोदी वहां नहीं जा पा रहे हैं. यहां गृहमंत्री अमित शाह ने कार्य़क्रम में शिरकत किया और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दिया. बता दें कि लौह पुरुष के प्रयासों की वजह से ही 500 से ज्यादा देसी रियासतों का विलय भारत में हो सका था. इस महान नेता के स्मरण में गुजरात के केवडिया में एक विशाल प्रतिमा बनाई गई है.2018 में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने किया था. देखें वीडियो.

Today is the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel. The country is celebrating National Unity Day on this occasion. Events have started from Gujarat all over the country. Today there are many programs in Kevadiya too, but for the first time in 3 years, PM Modi is not able to go there. Here Home Minister Amit Shah attended the program and paid tribute to Sardar Vallabhbhai Patel. Watch the video to know more.