scorecardresearch

देशभर में नवरात्रि की धूम, 2 साल बाद मंदिरों में कोई पाबंदी नहीं

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. मंगला आरती के बाद से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई. मंदिर परिसर में घंट-घड़ियाल के बीच मां के जयकारे गूंज रहे हैं. कई मंदिरों में शुक्रवार शाम से ही भक्तों की भीड़ लग गई थी. 2 साल बाद ये मौका आया है जब भक्तों को बिना किसी पाबंदी के मंदिर में दर्शन का मौका मिल रहा है. ऐसे में श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही कई शहरों में चैत्र नवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन हो रहा है.

On the first day of Chaitra Navratri, there was an influx of reverence in the temples across the country. After the Mangala Aarti, there was a long queue of devotees for the worship of Darshan. The chants of the mother are echoing in the temple premises amidst the bells and gharials. Many temples were crowded with devotees since Friday evening. After 2 years, this opportunity has come when devotees are getting a chance to visit the temple without any restrictions. In such a situation, the devotees are looking very happy. Along with this, fairs are being organized in many cities on the occasion of Chaitra Navratri.