4 दिसंबर को नेवी डे है. इसकी तैयारी ओडिशा के पुरी तट पर चल रही है. 4 दिसंबर को होनेवाले आयोजन को लेकर जहां नेवी के जवान तैयारियों में जोर शोर से लगे हुए हैं. तो दूसरी तरफ पुरी का प्रशासन हर तरह का सहयोग दे रहा है. क्योंकि इस बार जनता भी पूरे समारोह के दौरान मौजूद रहेगी.