नौसेना का सिपहसालार बन चुके MH 60R हेलिकॉप्टरों को अब सेना में एक और मुकाम हासिल होने जा रहा है. नौसेना बहुत जल्दी इन रोमियो हेलिक़ॉप्टरों का नया स्क्वॉड्रन बनाने जा रही है. इस नई फौज से समंदर की सरहदों की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा चुस्त हो जाएगी. क्योंकि समंदर में निगरानी में इस हेलिकॉप्टर का कोई मुकाबला नहीं है.
The Navy is going to create a new squadron of Romeo helicopters very soon. With this, the security of the sea borders will become more tight than before. Watch the Video to Know More.